PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (Quad) समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत शुक्रवार को जापान पहुंचे. शनिवार (20 मई) को पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) समेत कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की.
1. पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के बीच क्वाड मीटिंग हुई. क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्वाड समिट में हिस्सा लेते हुए मुझे खुशी हो रही है. क्वाड समूह इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडो-पैसिफिक व्यापार, इनोवेशन और विकास का इंजन है.
2. पीएम मोदी ने इससे पहले शनिवार को हिरोशिमा शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति और सद्भाव को लेकर उनके आदर्श दुनियाभर में प्रतिध्वनित होते हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं. महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने के लिए हिरोशिमा का चयन शांति और अहिंसा के प्रति एकजुटता दर्शाने के मकसद से किया गया. अमेरिका ने छह अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर दुनिया का पहला परमाणु हमला किया था, जिससे यह शहर तबाह हो गया था और करीब 1,40,000 लोगों की मौत हो गई थी. पीएम मोदी ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि आज भी जब दुनिया हिरोशिमा शब्द सुनती है, तो डर जाती है.
3. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेता व्यापार एवं निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) हार्डवेयर निर्माण तथा रक्षा जैसे क्षेत्रों में संबंध गहरे करने पर सहमत हुए तथा उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों नेताओं ने भारत की जी20 अध्यक्षता और दक्षिण कोरिया की हिंद-प्रशांत रणनीति पर भी चर्चा की.
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से भी मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. नेताओं ने बैस्टिल डे के लिए पीएम की फ्रांस की आगामी यात्रा पर चर्चा की और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी में प्रगति का जायजा लिया. वार्ता में व्यापार और सहयोग में सहयोग सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया.
5. प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि संबंधों को नए स्तर पर लेकर जा रहे हैं. पीएस मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के बीच व्यापक चर्चा हुई. मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, लचीली आपूर्ति शृंखलाएं बनाने, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन विकास, संस्कृति तथा लोगों के बीच परस्पर संबंधों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.
6. पीएम मोदी ने जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ समकालीन क्षेत्रीय विकास एवं हिंद प्रशांत क्षेत्र में मजबूत होते सहयोग पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने हरित हाइड्रोजन, उच्च प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने जी20 और जी7 की अपनी-अपनी अध्यक्षता के तहत किए गए प्रयासों को समन्वित करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने विशेष द्विपक्षीय सामरिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर सहमति जताई.
7. पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की. पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है. पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं. मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है. इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे.
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ बैठक की, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय घटनाक्रम एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान प्रदान किया. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन एवं समीक्षा की और क्षेत्रीय घटनाक्रमों एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत-यूरोपीय संघ कारोबार एवं निवेश समझौते एवं भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता को समर्थन देने के लिए जर्मनी का स्वागत किया.
9. पीएम ने इसके साथ-साथ ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की. सुनक से मुलाकात के दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिले. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के साथ फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिलते दिख रहे हैं. वहीं इंडोनेशियाई नेता के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति जोको और श्रीमती विडोडो से मिला. भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूत संबंधों को बड़ी प्राथमिकता देता है.
10. पीएम मोदी ने बताया कि हिरोशिमा में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ अच्छी बातचीत हुई. पीएम ने प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी और प्रमुख जापानी चित्रकार हिरोको ताकायामा से मुलाकात की. जी-7 समूह में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल है. ये दुनिया के सबसे अमीर लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करता है. जापान ने जी-7 की अपनी अध्यक्षता के तहत, भारत और सात अन्य देशों को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें-