नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं. कोरोना संकट काल में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉक डाउन के अनुभव साझा करने, कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने और 3 मई के बाद लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लेने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम व्यापक सहमति बनाने के लिए सुझाव पर चर्चा करेंगे.


सूत्रों के अनुसार कल पीएम मोदी और सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यरूप से तीन बिंदु पर चर्चा होगी. पहला, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और कंटेनमेंट रोकने के लिए उठाए गए कदमो का आकलन करेगें. दूसरा, केंद्रीय गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइंस और शर्तों के साथ दी गई छूट पर स्थिति का आकलन करेंगे. तीसरा, 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों खास तौर पर लॉक डाउन को आगे बढ़ाने या सीमित शर्तों के साथ ही जारी रखने या फिर लॉक डाउन कुछ राज्यों और जिलों में खत्म करने जैसे हम कदमों पर चर्चा हो सकती है.


आपको बता दें देश में कई राज्य अपने आप को कोरोना वायरस से अपने आप को मुक्त घोषित कर चुके हैं, जिसमें गोवा शामिल है. इसके अलावा कई जिले ऐसे हैं जहां पर पिछले 15 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है. जबकि देश भर में ढाई सौ से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसी सूरत में माना जा रहा है कि 3 मई के बाद भी अगर लॉकडाउन जारी रहा तो इन राज्यों और जिलों को सीमित शर्तों के साथ छूट मिल सकती है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश भर के मुख्यमंत्रियों के साथ यह वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करने और व्यापक सहमति बनाने के लिए बुलाई गई है.