PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासियों यानी (इंडियन डायसपोरा) को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी को 'बॉस' बता दिया. इसके बाद सिडनी का ओलंपिक पार्क में 'मोदी-मोदी' का कोलाहल आगे की दास्तान खुद ही बयान कर रहा था.


इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड में आ गए हैं. क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है. वैसे, ये पहला मौका नहीं है, जब विदेशी धरती पर पीएम मोदी का नाम ऐसे गूंजा हो. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के नाम का जलवा अब तक कहां दिखा है...


भारत की सॉफ्ट पावर का गवाह बना अमेरिका का मैडिसन स्क्वायर


नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 28 सितंबर, 2014 को अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर में भारतीय डायसपोरा के 18 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा था कि 21वीं सदी भारत की है, ये बात अमेरिका के कई राजनीतिज्ञों ने भी मानी है.  कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारत की 'सॉफ्ट पावर' यानी अमेरिका में रह रहे भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सलाम किया. उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान को सांप-बिच्छुओं का देश मानने वाले अब इसकी 'माउस पावर' के मुरीद हो रहे हैं.


हाउडी मोदी कार्यक्रम में 'सब चंगा सी' का जोर


2019 में दोबारा पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सितंबर में अमेरिका का दौरा किया. अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया था. हाउडी मोदी का जवाब देते हुए पीएम ने कहा था कि भारत में सब कुछ अच्छा है. उन्होंने कहा था कि ये जो दृश्‍य है, ये जो माहौल है, ये अकल्‍पनीय है. आज हम यहां एक नया इतिहास बनते हुए देख रहे हैं और एक नई केमेस्ट्री भी. इस दौरान पीएम मोदी ने 'अबकी बार मोदी सरकार' की तर्ज पर 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का नारा दिया. हालांकि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी चुनाव हार गए थे. 


 



ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका तक दिखा मोदी के नाम का जलवा


2014 में पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने जिस विदेशी धरती पर कदम रखा, वहां के भारतीय प्रवासियों में उनसे मिलने का क्रेज देखने लायक रहा. पीएम मोदी के इंडियन डायसपोरा के साथ मुलाकातों का दौर लगातार जारी रहा. अगले ही साल उन्होंने ब्रिटेन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय डायसपोरा को संबोधित किया था. आसान शब्दों में कहें तो दुबई से लेकर दक्षिण अफ्रीका तक पीएम मोदी के नाम का जलवा बरकरार दिखा. 


अपने इन कार्यक्रमों में से लगभग सभी में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति नए वर्ल्ड ऑर्डर को डिफाइन करने का माद्दा रखती है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय परंपराओं और मान्यताओं पर देश का पक्ष मजबूती के साथ रखा.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Australia Visit: ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज संग पीएम मोदी की मीटिंग, मंदिरों पर हमले का जिक्र कर बोले- कोई भी हमारे रिश्तों को...