ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के BJP पार्षदों से मिले PM Modi, सीएम चंद्रशेखर राव पर साधा निशाना
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार के दिन ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के बीजेपी पार्षदों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने हैदराबाद के बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की.
Prime Minister Narendra Modi: देश के दक्षिणी राज्य तेंलगाना (Telangana) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) अपनी कमर कसते नजर आ रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के बीजेपी पार्षदों (GHMC corporator) से मुलाकात की और विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी तेलंगाना में “वंशवादी कुशासन” को समाप्त करने और सुशासन के लिए काम करेगी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2019 के लोकसभा चुनावों, विधानसभा उपचुनावों और हैदराबाद नगरपालिका चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद दक्षिणी राज्य में बड़े लाभ की उम्मीद कर रही है. नगरसेवकों के साथ तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री रेड्डी भी तेलंगाना से ही हैं.
Met @BJP4Telangana corporators in GHMC and other Party leaders from Telangana. We had wide-ranging discussions on how to focus on community service endeavours and help people at the grassroots. BJP will work for good governance and ending dynastic misrule in Telangana. pic.twitter.com/y0Xt3sWz40
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2022
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "जीएचएमसी में बीजेपी के पार्षदों और तेलंगाना के अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात की. हमने सामुदायिक सेवा प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने को लेकर व्यापक चर्चा की. बीजेपी तेलंगाना में सुशासन के लिए और वंशवादी कुशासन को समाप्त करने के वास्ते काम करेगी."
दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी गठबंधन के आलोक में समर्थन जुटाने के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी (BJP) अब तक कर्नाटक (Karnataka) के बाहर दक्षिण भारत में ज्यादा लाभ नहीं उठा पाई है, लेकिन तेलंगाना (Telangana) में उसके हालिया प्रदर्शन ने पार्टी को एक और दक्षिणी राज्य में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद दी है. पार्टी अगले महीने हैदराबाद (Hyderabad) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Corona Virus In Mumbai: मुंबई में कोरोना विस्फोट, आज 1242 नए मामले दर्ज, 10 मरीजों को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत