गुजरात के गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, साथ बैठकर खाया खाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम की मां से दो साल बाद मुलाकात हुई है. प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया और साथ खाना भी खाया.
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने गुजरात में रोड शो किया. फूल मालाओं से सजी गाड़ी में सवार मोदी भगवा रंग की टोपी पहने नजर आए. मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर जमा सैकड़ों समर्थकों तथा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पर समाप्त हुआ.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी मोदी के साथ मौजूद थे. इस रोड शो को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है, जो इस साल दिसंबर में होने हैं.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बीजेपी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ बैठक की. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने पंचायत महासम्मेलन में राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के तीन स्तरों के एक लाख से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास का उनका सपना पूरा होना चाहिए क्योंकि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.