1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने केवड़िया में सरदार सरोवर बांध पूरा भर जाने पर मां नर्मदा की पूजा की और पूरे देश को बधाई दी. इसके बाद पीएम मां से मिलने पहुंचे और उनके साथ खाना खाया. इसके साथ ही पीएम इको पार्क गए, राफ्टिंग देखी, डियर पार्क का जायजा लिया. पीएम ने बटरफ्लाई पार्क में तितलियां भी उड़ाईं. https://bit.ly/2mfZ1jX
2. पीओके को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज बड़ा बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और उम्मीद है यह जल्द भारत के पास होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में मुलाकात संभव नहीं है. https://bit.ly/2lXQvGs
3. अयोध्या मसले पर सुनवाई के 25वें दिन आज सुप्रीम कोर्ट ने इसे समेटने के संकेत दिए. कोर्ट ने सभी पक्षों के वकीलों से पूछा कि उन्हें दलीलें रखने के लिए कितना समय चाहिए. मामले को सुन रही 5 जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले कोर्ट को सुनवाई कर फैसला दे देना है. https://bit.ly/2lZNpkU
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 30 सालों में पांच बड़े फैसले लिए, लेकिन मोदी सरकार ने 5 सालों में 50 बड़े फैसले लिए हैं. https://bit.ly/2lZwxL7
5. सऊदी अरब में चल रहे तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. आज घरेलू बाजार में सेंसेक्स में करीब 650 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद सेंसेंक्स 37,000 के नीचे आ गया. निफ्टी में 185 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. https://bit.ly/2lZwLSt
अक्टूबर में होगा एपल का एक और इवेंट, नए लैपटॉप और AirPods हो सकते हैं लॉन्च https://bit.ly/2mkPx7g
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.