1. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राजभवन में हुई इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने और इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ममता सीएए और एनआरसी के खिलाफ टीएमसी की छात्र इकाई की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं. https://bit.ly/37YV4me
2. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, ''नए साल की शुरुआत संघर्षों, आर्थिक समस्याओं, अपराध से हुई है.'' उन्होंने कहा, ''सीएए भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी है. इसका उद्देश्य भारतीयों को धार्मिक आधार पर बांटना है.'' https://bit.ly/36QhVAE
3. दिल्ली पुलिस ने जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा के दौरान बनाये गये एक व्हाट्सएप ग्रुप से 37 छात्रों की पहचान की है. सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे किसी भी संगठन-वामपंथी या दक्षिणपंथी से संबंधित नहीं हैं. https://bit.ly/2uGzfd5 इस बीच जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा है कि कई छात्र अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे हैं. ये बाहरी भी हो सकते हैं. https://bit.ly/3090poD
4. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने आज कहा कि यदि सेना को संसद से आदेश मिलता है तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने नियंत्रण में ले सकती है. इस बयान को पाकिस्तान के लिए कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है. https://bit.ly/36K8oLh
5. ईरान ने कहा है कि उसने ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सैन्य जांच में सामने आया कि मानवीय त्रुटि के कारण दागी गई मिसाइलों के चलते बोइंग 737 दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने इसे 'अक्षम्य' गलती करार दिया. https://bit.ly/2QGS5Js
BLOG: ईरान बनाम अमेरिका- अदावत की उलझी पहेली https://bit.ly/308BwcG
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.