श्रीलंका में मोदी की राष्ट्रपति मैत्रीपाला से मुुलाकात, चीन की बढ़ती पैठ के बीच अहम दौरा
![श्रीलंका में मोदी की राष्ट्रपति मैत्रीपाला से मुुलाकात, चीन की बढ़ती पैठ के बीच अहम दौरा Pm Modi Meets Shri Lankas President Maithripala Sirisena In Colombo श्रीलंका में मोदी की राष्ट्रपति मैत्रीपाला से मुुलाकात, चीन की बढ़ती पैठ के बीच अहम दौरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/12082609/modi_sirsena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से शुक्रवार की रात मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के स्तर की समीक्षा की.
श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति मैत्रीपाला से कोलंबो में मुलाकात के लिए उत्साहित हूं.’’ मोदी की इस यात्रा का मकसद ऐसे वक्त में दोनों देशों के बीच पारंपरिक संपर्क को दोबारा मजबूत करना है जब चीन इस देश में अपनी पैठ बढ़ाने की जुगत में है.
Delighted to meet President @MaithripalaS in Colombo. pic.twitter.com/Ubh7tYIXUk
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017
सिरीसेना ने ट्वीट किया, ‘‘कोलंबो में दोबारा इस महान इंसान नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करना बेहद सुखद है. अंतरराष्ट्रीय वैसाख दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए शुक्रिया.’’ दो साल में मोदी की श्रीलंका के लिए यह दूसरी यात्रा है. वह बौद्ध धर्म के सबसे बड़े पर्व इंटरनेशनल विसाक डे में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं.
It is wonderful to meet this great human being @narendramodi in Colombo again. Thank you for gracing #InternationalVesakDay. pic.twitter.com/xjt6Zd9Agh — Maithripala Sirisena (@MaithripalaS) May 11, 2017
पीएम मोदी भारत के 150 करोड़ रूपये की सहायता से निर्मित अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भारतीय मूल के तमिलों को भी संबोधित करेंगे.
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी की पीएम मोदी से मुलाकात
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और सालों से दोनों देशों के बीच चले आ रहे द्विपक्षीय सहयोग की सराहना की. भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधु ने कहा, ‘‘मोदी के साथ राजपक्षे की बातचीत बहुत सौहाद्रपूर्ण रही और वह भारत श्रीलंका के बीच सालों से चले आ रहे सहयोग पर प्रसन्न है.’’ उच्चायुक्त ने बताया कि मोदी ने राजपक्षे से मुलाकात उनके अनुरोध पर की है.
इससे पहले राजपक्षे ने दावा किया था कि हो सकता है कि भारत और श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर मोदी के आने के ही पहले ही कर लिए हो. राजपक्षे ने कहा, ‘‘ मेरे पास जो सूचना है उसके अनुसार सारे समझौतों पर हस्ताक्षर पहले ही हो चुके हैं ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री का आना या नहीं आना कोई मुद्दा नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)