(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Meeting: तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी तो अमेरिका ने भारत की इस बात पर कर दी तारीफ, जानें क्या कहा
PM Modi Meets US Congress Delegation: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को धर्मशाला में दलाई लामा से भी मुलाकात की थी.
US Congress Delegation Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (20 जून) को कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका के द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. ये प्रतिनिधिमंडल इन दिनों भारत की यात्रा पर है. इस डेलिगेशन का हिस्सा पूर्व अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी भी हैं. उन्होंने ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की.
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भारत में चुनावों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के पैमाने, निष्पक्षता और पारदर्शिता की सराहना की. वहीं, प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में अमेरिकी कांग्रेस के लगातार और द्विदलीय समर्थन के महत्व पर ध्यान दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल अमेरिका की अपनी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा को याद किया, जिसके दौरान उन्होंने कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित किया था.
बीते दिन की थी दलाई लामा से मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल ने कल बुधवार (19 जून) को धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बैठक के बाद पेलोसी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज, भारत के धर्मशाला में परम पावन, दलाई लामा से मिलने के लिए द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात थी. हमारी मीटिंग में, हमने तिब्बत के लोगों के लिए कांग्रेस के समर्थन की दृढ़ता से पुष्टि की."
विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी हुई मुलाकात
भारत दौरे पर आए अन्य अमेरिकी प्रतिनिधियों में ग्रेगरी मीक्स, मैरिएनेट मिलर-मीक्स, निकोल मैलियोटैकिस, अमी बेरा और जिम मैकगवर्न शामिल हैं. वहीं, द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार रात विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ विदेश मंत्री जयशंकर से भी मुलाकात की. जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके “मजबूत और निरंतर” समर्थन की सराहना की.
अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारत पहुंचा था और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डे पर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया था. आगमन पर अमेरिकी सांसद तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलने के लिए धर्मशाला रवाना हुए.