PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 जून) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. इस दौरान राजकीय यात्रा पर गए पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया. यहां बाइडेन के अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.  


यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं सम्मानित हूं कि अमेरिका 15 साल बाद भारत के लिए एक बार फिर से राजकीय यात्रा की मेजबानी कर रहा हैं. मैं जब वाइस प्रेसिडेंट था तो पीएम मोदी के साथ बहुत समय बिताया. मैं जब से राष्ट्रपति बना हूं इसको मैंने कायम रखा है. उन्होंने कहा, "हम दो गौरवान्वित राष्ट्र तीन शब्दों से बंधे हैं- "We The People". 


बाइडेन ने कहा, ''भारत और अमेरिका हर विषय पर मिल कर काम कर रहे हैं. ये सब भारत, अमेरिका और विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जो भी हम आज निर्णय लेंगे ये आने वाले पीढ़ियों को प्रभावित करेंगे.''


उन्होंने कहा कि दोनों देश गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने और यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध के कारण उत्पन्न खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा से निपटने पर मिलकर काम कर रहे हैं. 


जो बाइडेन ने क्या कहा?
बाइडेन ने कहा कि हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है. अब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया है. 


उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा विश्वास किया है कि अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है. हमारे संविधान के पहले शब्द यही है कि 'हम, देश के नागरिक, हमारे लोगों के बीच स्थाई संबंध और साझे मूल्य और वर्तमान के मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं के रूप में हमारी साझी ज़िम्मेदारी है. 


पीएम मोदी ने क्या कहा?
बाइडेन के स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य स्वागत आभार जताया. उन्होंने कहा, ''आज व्हाइट हाउस में यह भव्य स्वागत समारोह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान है.'' उन्होंने कहा कि मैं तीन दशक पहले यूएस आया था और व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था. मैं कई बार अमेरिका आया लेकिन पहली बार इतने भारतीयों के लिए व्याइट हाउस के दरवाजे खोले गए.


भारत और अमेरिका किसमें विश्वास रखते हैं?
पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं. अपनी विविधता पर गर्व करते हैं. हम दोनों ही सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं. आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं. 


बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. 


ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: पीएम मोदी-जो बाइडेन करेंगे मेगा डिफेंस ड्रोन डील, जानें एमक्यू-9बी रीपर की खास बातें