PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की. पीएम मोदी से पीड़ित महिलाओं की क्या बातचीत हुई, इस बारे में एक पीड़िता ने बताया है.


पीएम मोदी से क्या बोलीं संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं?


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर संदेशखाली की एक पीड़िता ने बताया, ''पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए हमने उन्हें हर किसी पर हो रहे अत्याचार के बारे में खुलकर बताया. हमने प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे हमारे साथ अत्याचार किया गया... उन्होंने हमें मदद का आश्वासन दिया...'' 


'हमने मुख्यमंत्री को वोट देकर जिताया लेकिन...'


महिला ने कहा, ''हमने मुख्यमंत्री को वोट देकर जिताया लेकिन उन्होंने हमारा अपमान किया... उन्होंने हमसे बात तक नहीं की... पीएम मोदी से बात करके हमें बहुत अच्छा लगा... हमने उनसे यहां केंद्रीय बल तैनात करने का अनुरोध किया क्योंकि हमें राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है."



PM मोदी से बात करते हुए भावुक हो गईं महिलाएं


पीएम मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में अपनी रैली के बाद इन महिलाओं से मुलाकात की. संदेशखाली की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. शेख की गिरफ्तारी के लिए महिलाओं ने कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन भी किया था. बीजेपी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी को अपनी समस्याएं बताते हुए महिलाएं भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री ने पिता की तरह धैर्यपूर्वक बात सुनी. पीएम मोदी ने उनके दर्द को समझा.


संदेशखाली को लेकर पीएम मोदी का टीएमसी पर हमला


इससे पहले बारासात में बीजेपी के ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी ने संदेशखाली के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखालि का ज्वार पूरे पश्चिम बंगाल में फूटेगा, जहां नारी शक्ति लोकसभा चुनाव में टीएमसी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.


पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखालि में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी नीत सरकार राज्य की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है जबकि उसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में झटका लगा है.


(भाषा से भी इनपुट)


यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Case में CBI ने फिर दर्ज कीं 3 अलग-अलग FIR, 1 TMC के शेख शाहजहां के खिलाफ भी