NDA Meeting PM Modi Speech: बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक मंगलवार (18 जुलाई) को दिल्ली में हुई. मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर कटाक्ष किया और विपक्ष की एकता पर भी सवाल उठाए. 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष के कुछ नेताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "यह एनडीए सरकार ही है जिसने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिया. मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आजाद, तरुण गोगोई, मुजफ्फर बेग जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया."


'आज के विपक्ष की केवल एक ही पहचान'


पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती. क्योंकि हम एक ही देश और एक ही समाज का हिस्सा हैं लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना. बावजूद इसके हमने एनडीए के सभी साथियों ने हमेशा देश को दलों के हित से उपर रखा है. 


मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने 1990 के दशक में गठबंधन का इस्तेमाल देश की अस्थिरता के लिए किया तो वहीं दूसरी ओर एनडीए का गठन किसी को हटाने के लिए नहीं बल्कि स्थिरता लाने के लिए हुआ था." 






'अटल बिहारी वाजपेयी विरासत है NDA'


पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक विरासत है, जो हमें जोड़े हुए है. एनडीए के निर्माण में लाल कृष्णी आडवाणी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी. वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें:


ममता बनर्जी की पार्टी और कांग्रेस का जिक्र कर पीएम मोदी ने साधा निशाना, '...लेकिन बेंगलुरु में वो हाथ में हाथ डालकर मुस्कुरा रहे थे'