दिल्ली में बीजेपी ने क्यों काटे थे 6 टिकट? नए सांसदों से मुलाकात में PM मोदी ने कर दिया खुलासा
PM Modi met Delhi MP: PM मोदी ने हाल में ही दिल्ली के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
PM Modi met Delhi MP: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के बीजेपी सांसदों से पहली बार मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी सांसद मिलकर इस बार दिल्ली विधानसभा में पार्टी को जीत दिलाने में मदद करें.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह मुलाकात बुधवार (24 जुलाई) को हुई और बताया जा रहा है कि यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को बताया कि पिछली बार के उम्मीदवारों को इस वजह से बदला गया था क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था और वो लोगों से जुड़े नहीं थे. इस बार दिल्ली के 7 सांसदों में 6 नए उम्मीदवार थे.
सांसदों को कही ये बात
लोकसभा में चुनकर आए नए सांसदों को इससे बचने के लिए कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास की परियोजनाओं को शुरू करें. दिल्ली में आगे साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
'विधानसभा चुनाव में करें नेतृत्व'
बीजेपी पिछले तीन दशकों से दिल्ली विधानसभा में सरकार नहीं बना सकी है. ऐसे में पीएम ने सांसदों से कहा कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में वो पार्टी की राज्य ईकाई पर कम भरोसा करें और लोगों से जुड़कर पार्टी का नेतृत्व करें.
'100-दिवसीय योजनाओं को पूरा करने को कहा'
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि वो दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में विकासात्मक परियोजनाओं के अलावा अपनी संबंधित 100-दिवसीय योजनाओं को पूरा करने पर ध्यान दें. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद से भाजपा के दिल्ली के अधिकांश सांसदों - विशेष रूप से दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली के सांसद बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने अपने क्षेत्र में कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.