मिदनापुर: पीएम की रैली में पंडाल गिरने की घटना पर गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
पंडाल रैली स्थल के मुख्यद्वार के बगल में लोगों को बारिश से बचाव के लिए बनाया गया था. पंडाल उस समय गिरा जब मोदी अपना भाषण दे रहे थे.
नई दिल्ली: केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिदनापुर रैली में एक पंडाल गिरने की घटना पर आज पश्चिम बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट मांगी. इस घटना में कम से कम 67 व्यक्ति घायल हो गए. पंडाल रैली स्थल के मुख्यद्वार के बगल में लोगों को बारिश से बचाव के लिए बनाया गया था. पंडाल उस समय गिरा जब मोदी अपना भाषण दे रहे थे.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केंद्र ने मिदनापुर में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है जिसमें कई लोग घायल हो गए.’’ अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पंडाल गिरते देखा और उन्होंने तत्काल अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को लोगों को देखने और घायलों की सहायता करने का निर्देश दिया.
पश्चिम मिदनापुर मेडिकल कालेज और अस्पताल के प्राचार्य पी कुंदू ने कहा कि घटना के बाद 13 महिलाओं सहित 67 लोगों को भर्ती कराया गया है लेकिन उनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. मोदी बाद में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार रैली में घायल हुए लोगों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायेगी.
ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मिदनापुर रैली में आज घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. सरकार उनके उपचार के लिए हर संभव मदद मुहैया करा रही है.’’
We pray for the speedy recovery of all those injured at the Midnapore rally today. The government is giving all help for medical treatment
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 16, 2018