PM Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi ) का अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ अस्पताल में निधन हो गया. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की और से जारी बुलेटिन में हीराबेन के निधन की जानकारी दी गई. अस्पताल ने बताया कि हीराबेन मोदी का के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया.
हीराबेन के परिवार में उनके पांच बेटे - प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाई सोमाभाई, अमृत भाई, प्रहलाद भाई और पंकज भाई और बेटी वसंतीबेन हैं. उनका अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर के एक श्मशान घाट में सुबह करीब 9.30 बजे किया गया. इस दौरान नरेन्द्र मोदी अपनी मां के साथ ही मौजूद रहें. प्रधानमंत्री मां हीराबेन के साथ शव वाहन में ही बैठे कर घाट गए.
चरण स्पर्श करके दी श्रद्धांजलि
हीराबेन का निधन होने के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी सुबह यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे अपने छोटे भाई के घर चले गए. उन्होंने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके चरण स्पर्श करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाई अपनी मां के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए वैन से श्मशान घाट ले गए.
‘‘काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’’
हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान घाट पर किया गया. प्रधानमंत्री ने मां की अर्थी को कुछ दूरी के लिए कंधा भी दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है" . उन्होंने ट्वीट किया, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि ‘‘काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’’
अक्सर रायसन जाकर मां से जरूर थे मिलते
मां के बीमार होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (28 दिसंबर) को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी.वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे.उन्होंने डॉक्टरर्स से मां के स्वास्थ्य को लेकर बात भी की थी. डॉक्टरों ने मोदी को बताया था कि उनकी मां की हालत स्थिर है, जिसके बाद मोदी दिल्ली रवाना हो गए थे.हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं.उन्हें हीरा बा भी कहा जाता था. प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर होते थे, तो अक्सर रायसन जाकर अपनी मां से जरूर मिलते थे.