PM Modi Mother Heeraben Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. पीएम की मां हीराबेन मोदी ( Heeraben Passed Away) का शुक्रवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. हीराबेन के निधन के बाद देश से लेकर विदेश तक हर कोई अपनी संवेदना जता रहा है. इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है.  


पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
 
एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट किया,
''खाक ए मरकद पर तेरी लेकर ये फरियाद आऊंगा, अब दुआएं नीम शब में किसको मैं याद आऊंगा. कुलबा ए अफ़्लास में, दौलत के कशने में मौत. दश्त ओ दर में, शहर में, गुलशन में वीराने में मौत.''






गुलाम नबी आजाद ने भी जताया शोक


पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां श्रीमती हीराबेन के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. जानता हूं कि ऐसे वक्त में शब्द थोड़े सांत्वना देने वाले होते हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं.''






मंत्रियों ने जताई संवेदना


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी के निधन पर दुख जताया. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी शोक संवेदना प्रकट की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शोक संवेदना जताई. 


राहुल समेत कई नेताओं ने जताया शोक


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं ने शोक जताया.  वहीं, बीएसपी प्रमुख मायावती और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी दुख जताते हुए पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं.


ये भी पढ़ें:


जब मां के संघर्ष का जिक्र कर भावुक हो गए थे PM मोदी... जानें 6 बच्चों की मां हीराबेन की पूरी कहानी