PM Modi Mother Heeraben Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी की मां के निधन (Heeraben Modi Passed Away) के बाद देशभर से तो प्रतिक्रियाएं आ ही रही हैं, साथ ही दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif), नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड समेत कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.


गांधीनगर के श्मशान घाट पर पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हीराबेन ने शुक्रवार (30 दिसबंर) को अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.


शहबाज शरीफ ने जताया शोक


पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने हीरा बा के निधन पर शोक जताया है. शरीफ ने ट्वीट कर कहा, 'मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं होता है. मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.''






नेपाल के पीएम ने जताया शोक


दुनियाभर से कई पीएम मोदी की मां के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 


महिंदा राजपक्षे ने प्रकट की संवेदना


इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन को लेकर शोक जताया है. उन्होंने लिखा,'' पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. अपनी प्यारी मां के खोने पर दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ हैं.''


 






पीएम मोदी की मां के निधन पर अंतरराष्ट्रीय नेताओं की ओर से शोक प्रकट करने का सिलसिला लगातार जारी है. नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. इसके अलावा श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी समेत कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं.