PM मोदी का मां हीराबेन के साथ था बेहद खास रिश्ता, जानें कब-कब अचानक उनसे मिलने पहुंचे अहमदाबाद
Heeraben Passed Away: पीएम मोदी हाल ही गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले मां से मिलने गुजरात गए थे. गुजरात चुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात की थी.
PM Modi Mother Heeraben Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben) का आज (30 दिसंबर) सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी मां हीराबेन के साथ बेहद खास लगाव था. हीराबेन को बुधवार (28 दिसंबर) को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी तुरंत अहमदाबाद पहुंचे था और उनका हाल चाल जाना था.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपनी मां हीराबेन की तस्वीर शेयर करते हुए आज सुबह लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से."
कब-कब मां हीराबेन से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी अपने व्यस्त कार्यक्रमों से फुरस्त मिलती वह मां हीराबेन से मुलाकात करने पहुंच जाते थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने कई खास अवसरों पर अपनी मां से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया. हाल ही पीएम मोदी गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले मां से मिलने के लिए गुजरात गए थे. गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात की थी. चुनाव से पहले पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ बिताए थे. इस दौरान उन्होंने मां की सेहत को लेकर उनका हालचाल जाना.
पीएम मोदी का उनकी मां से बेहद गहरा लगाव और रिश्ता था. पीएम मोदी इससे पहले जून में भी मां हीराबेन के जन्मदिन के मौके पर भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. पीएम हर साल मां हीराबेन के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने गुजरात जाया करते थे.
मार्च 2022 में 2 साल बाद हुई मुलाकात
इस साल यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने दो साल बाद अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी. इससे पहले 2019 में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी. कोरोना महामारी और पीएम के व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से उनकी मुलाकात मां से नहीं हो पाई थी. इस साल मार्च में गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मां से मिलने का वक्त निकाला. पीएम मोदी ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद उनके साथ खाना खाया.
इसे भी पढ़ें--
साल 2023 क्यों है भारत की राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए अहम, क्या ये नए दौर की शुरुआत होगी?