PM Modi Mumbai Roadshow Highlights: ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम मोदी का स्वागत, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
PM Modi Mumbai Roadshow Highlights: मुंबई में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए PM मोदी मुंबई में रोड शो कर रहे हैं. ये मुंबई में उनका पहला रोड शो है.
पीएम मोदी रोड शो के दौरान अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. कई जगह लोग स्थानीय नृत्य और कलाओं का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, रोड शो में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के झंडे लहराते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी के रोड शो में बैरीकेड के पार खड़ी कई महिलाओं ने उनकी आरती उतारी. इसके साथ ही कई जगहों पर लोगों की भीड़ गाड़ियों की छतों पर भी चढ़ी हुई नजर आई.
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताएं मौजूद हैं. पीएम मोदी के वाहन के आगे मराठी संस्कृति से जुड़े वस्त्र पहने हुए बड़ी संख्या में महिलाओं को देखा जा सकता है.
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में रोड शो के लिए पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक जल्द ही रोड शो शुरू होने वाला है.
मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि विक्रोली, कांजुरमार्ग, पार्कसाईट, घाटकोपर, पंतनगर, तिलकनगर, चेंबूर, चुन्नाभटी, बीकेसी, खेरवाडी, वाकोला, विलेपार्ले, सहार, एयरपोर्ट, वाकोला, वांद्रे, वर्ली, दादर और शिवाजी पार्क इलाके में ये पाबंदी लगाई गई है. यह आदेश 17 मई की रात तक लागू रहेगा.
महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और जनसभाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत ड्रोन, बैलून, पतंग और रिमोर्ट कंट्रोल मायक्रोलाइट एअरक्राफ्ट उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है.
बैकग्राउंड
PM Modi Mumbai Roadshow Highlights: लोकसभा में सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र देश का सबसे प्रमुख राज्य है. ऐसे में चुनावी माहौल के बीच इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. दो प्रमुख क्षेत्रीय दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी इस सूबे में विस्तार के मिशन पर जुटी हुई है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में रोड शो कर रहे हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएम मोदी के रोड शो के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. रोड शो के लिए ट्रैफिक एडवाजरी और रूट मैप जारी किया गया है. रोड शो के साथ-साथ पीएम मोदी मुंबई में विशाल जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. मुंबई में अगले चरण यानी पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. यहां बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट ने 3-3 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -