PM Modi: 'पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार', बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
PM Modi Mumbai Visit: मुंबई दौरे पर पीएम मोदी विपक्ष की ओर से नौकरी को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कामों का गिनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
![PM Modi: 'पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार', बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला PM Modi Mumbai visit slams congress INDIA alliance says 8 crore new jobs created in nda govt PM Modi: 'पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार', बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/9a5db8474176f925ac7463946c57b6f21720879492406708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Mumbai visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 जुलाई 2024) को अपने मुंबई दौरे पर 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश में नौकरियों को केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
देश में करीब 8 करोड़ नए रोजगार हुए पैदा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हाल ही में आरबीआई ने नौकरियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3-4 सालों में देश में करीब 8 करोड़ नए रोजगार पैदा हुए. इन आंकड़ों ने झूठी बातें फैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं. ये लोग (विपक्ष) निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और देश के विकास का विरोध करते हैं और अब उनका पर्दाफाश हो रहा है"
पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए सरकार के विकास का मॉडल वंचितों को वरीयता देने का रहा है. जो दशकों से अंतिम पंक्ति पर रहे हैं, उनको हम प्राथमिकता दे रहे हैं. नई सरकार के शपथ लेते ही, हमने गरीबों के लिए पक्के घर और किसानों से जुड़े बड़े फैसले लिए हैं."
पीएम मोदी ने अपने सरकार के काम गिनाये
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र की महायुति की सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख नौजवानों को स्कील ट्रेनिंग देने का संकल्प लिया है. कनेक्टिविटी के ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर से पर्यटन, खेती और उद्योग सभी को लाभ हो रहा है. इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं. जब अच्छी कनेक्टिविटी होती है, तो उससे महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान भी मिलता है. यानी एनडीए सरकार के ये काम गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवाशक्ति को सशक्त कर रहे हैं."
अटल सेतु में दरार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
अटल सेतु में दरार आने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था. इस पर पीएम मोदी ने कहा, "हमारा मकसद मुंबई में लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है, इसलिए मुंबई के आसपास कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है. मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है और आपको याद होगा कि अटल सेतु के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई थी."
पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो भारत को विकसित (आत्मनिर्भर) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. महाराष्ट्र में उद्योग, कृषि और वित्त क्षेत्र की ताकत है और इसने मुंबई को (भारत का) वित्तीय केंद्र बनने में मदद की है. अब मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना है."
ये भी पढ़ें : By-Election 2024: 'बीजेपी के भय-भ्रम का टूटा जाल, हर कोई चाह रहा तानाशाही का नाश', उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल गांधी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)