नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘मन की बात’ पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि पीएम को दिल्ली के लोगों से एमसीडी में बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील करनी चाहिए. संदीप ने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी को देश के सबसे गंदे शहरों में से एक बना दिया है.


पीएम हर दो महीने में एक नये नारे के साथ आते हैं: संदीप दीक्षित


कांग्रेस के पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री हर दो महीने में एक नये नारे के साथ आते हैं लेकिन उन्हें देश को ऐसे कार्यक्रमों के मौजूदा स्थिति के बारे में बताना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने निजी अभियान में एक ऑनलाइन वीडियो ‘‘काम की बात’’ में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अब नये नारे ‘‘न्यू इंडिया’’ के साथ आए हैं. ऐसे नारों की लंबी सूची है - ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’, ‘स्टैंड अप इंडिया’, ‘स्वच्छ भारत’, ‘डिजिटल इंडिया’ आदि .’’


कार्यक्रम की सफलताओं के बारे में लोगों को बताएं पीएम मोदी: संदीप


दीक्षित ने कहा कि बेहतर होता कि मोदी अपने अगले रेडियो संबोधन में देश को जमीन पर असल क्रियान्वयन और सफलताओं के बारे में बताएं. उन्होंने ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को लोगों से कहना चाहिए कि दिल्ली को सबसे गंदे शहर में बदलने के लिए दिल्ली के लोग एमसीडी से बीजेपी को हटा दें .’’