National Creators Award: 'लोग मेरी सुन सुनकर थक जाते हैं, तुम ही कुछ सुना दो,' मैथली ठाकुर से ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी
PM Modi Maithili Thakur: नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का उद्देश्य सामाजिक बदलाव जैसे कई अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देना है. इस दौरान पीएम मोदी और मैथिली ठाकुर के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है.
PM Modi Distribute Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में कई युवाओं को राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) से सम्मानित किया. पहली बार इस पुरस्कार की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम में गायिक मैथिली ठाकुर को कल्चर एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
मेरा सुन सुनाकर थक जाते हैं- पीएम मोदी
इस दौरान जब मैथिली ठाकुर स्टेज पर आईं उस समय कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लगे. मैथिली ठाकुर को अवॉर्ड देने के बाद पीएम मोदी ने उनसे कहा, "आज सुना ही दो, क्योंकि लोग मेरा सुन सुनाकर थक जाते हैं." इसके बाद वहां कुछ देर के लिए मजाकिया माहोल बना और फिर मैथिली ठाकुर ने शिव भजन गाकर सुनाया.
पीएम मोदी के साथ स्टेज पर मैथिली ठाकुर ने शिव भजन गाकर सबका मन मोह लिया. नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का उद्देश्य सामाजिक बदलाव पार्यावरणीय संवहनीयता, कथा वाचक और शिक्षा सहित अन्य कई क्षेत्रों को बढ़ावा देना है. इस अवॉर्ड के लिए 20 अलग-अलग श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन मिले थे. इसके बाद अलग-अलग पुरस्कार के लिए वोटिंग राउंड में 10 लाख वोट डाले गए.
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने कंटेट क्रिएटर की तारीफ की
इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर कह, "नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड हमारे युवाओं की रचनात्मकता और नये-नये इनोवेशन का सम्मान है. यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अलग सोच के साथ जबरदस्त योगदान देते हुए अपने लिए नया रास्ता प्रशस्त करने का साहस किया है. मैं सभी पुरस्कर विजेताओं को बधाई देता हूं."
कार्यक्रम को संबोधित करते हए पीएम मोदी ने कहा, “आज एक सुखद संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है. शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं. हमारे शिव नटराज हैं, शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं. शिव का तांडवलय हर सृजन की नींव रखता है. मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं."
(इनपुट पीटीआई से भी)