(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Nepal Visit: 'भारत-नेपाल का संबंध हिमालय जितना पुराना', दोनों देशों के रिश्ते पर लुंबिनी में बोले पीएम मोदी
PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के रिश्ते पर कहा कि भारत में बोधगया, कुशीनगर और सारनाथ से लेकर नेपाल में लुंबिनी तक ये हमारी सांझी विरासत के सबूत हैं.
PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Nepal) सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल दौरे पर लुंबिनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बौद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम ने इस संबोधन के दौरान भगवान बुद्ध के माध्यम से भारत और नेपाल के संबंधों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया.
उन्होंने भारत नेपाल के रिश्ते पर चर्चा करते हुए कहा इन दो देशों का संबंध हिमालय जितना पुराना है और दोनों देशों के बीच बढ़ रही नजदीकी पूरी मानवता का कल्याण करेगी. उन्होंने कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुंबिनी तक ये सांझी विरासत सांझी मुल्यों का प्रतीक है. ये हम दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि इसे मिलकर विकसित करेंगे. ताकी ये आगे और भी समृद्ध हो.
नेपाल यानी दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत सागरमाथा का देश
पीएम ने बौद्ध सम्मेलन में कहा कि नेपाल में लुंबिनी म्यूजियम का निर्माण भी दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है और आज हमने लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय में डॉ अम्बेडकर चेयर ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज स्थापित करने का भी निर्णय लिया है. पीएम ने कहा कि नेपाल यानी दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत सागरमाथा का देश. नेपाल दुनिया के अनेक पवित्र तीर्थों, मंदिरों और मठों का देश है. उन्होंने आगे कहा, नेपाल दुनिया की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को सहेज कर रखने वाला देश है.
नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं
पीएम ने कहा कि नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं. अयोध्या राम मंदिर से नेपाल के लोग भी खुश हैं.
बता दें कि साल 2014 के बाद से ये प्रधानमंत्री मोदी की पांचवीं नेपाल यात्रा है और साल 2020 में सीमा विवाद की वजह से संबंध प्रभावित होने के बाद नेपाल का पहला दौरा है. आज लुंबनी पहुंचने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी लुंबिनी में महामाया देवी मंदिर भी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इस दौरान नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा उनके साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी के नेपाल दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Visit Nepal: पीएम मोदी की नेपाल यात्रा और भारत के साथ कैसे हैं संबंध, 10 प्वाइंट में समझिए