(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi, New Cabinet Meeting: नई कैबिनेट टीम के साथ पीएम मोदी की पहली बैठक खत्म, जानें क्या फैसले हुए?
नई टीम के साथ पीएम मोदी की पहली कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने मंडियों को मजबूत करने का फैसला लिया. हेल्थ पैकेज का भी एलान हुआ.
Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट की नई टीम के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक में अहम फैसले लिए गए. कृषि के क्षेत्र को लेकर भी फैसले हुए. किसानों को लाभ देने को लेकर फैसला हुआ. सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करना चाहती है. इसके जरिए किसानोंं को एक लाख करोड़ रुपया पहुंचाया जाएगा.
- हेल्थ इमरजेंसी के लिए 23 हजार करोड़ रुपये के दूसरे पैकेज का एलान
- हेल्थ इमरजेंसी पैकेज में 15 हजार करोड़ रुपये केंद्र आठ हजार करोड़ राज्य सरकारें देंगी
- किसानों को लाभ पहुंचाने पर जोर, मंडियों को मजबूत किया जाएगा
- किसानों को दो करोड़ रुपये तक के लोन में ब्याज पर छूट
कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े अहम फैसले हुए
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि और स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अनेक अहम फैसले हुए. उन्होंने कहा कि हम नारियल बोर्ड के एक्ट में संसोधन करने जा रहे हैं. बोर्ड का अध्यक्ष गैर शासकीय क्षेत्र से होगा, जो फील्ड की गतिविधियों को ठीक प्रकार से समझ सके.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “किसान आंदोलन से जुड़े मित्रों से कहना चाहता हूं कि आम तौर पर यह कहा जाता है कि नए कानून आए हैं उससे एपीएमसी खत्म हो जाएंगे. आप सबके ध्यान में हैं कि भारत सरकार ने जो कुछ भी समय समय पर कहा है वो करने की कोशिश की है. बजट में कहा गया था कि मंडियां समाप्त नहीं होगी. मंडियों को और मजबूत किया जाएगा. जो कृषि अवसंरचना फंड एक लाख करोड़ आवंटित किया गया है. एक लाख करोड़ के फंड का इस्तेमाल एपीएमसी कर सकती हैं. कैबिनेट के फैसले के अनुसार एपीएमसी भी अब पात्र होंगी. संसाधन बढ़ा सकती है. सरकार के फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी. ” किसानों को दो करोड़ रुपये तक के लोन पर ब्याज में छूट दी जाएगी.
हेल्थ इमरजेंसी के लिए 23 हजार करोड़ के पैकेज का एलान
तोमर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना से निपटने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है. देश को 23 हजार करोड़ का हेल्थ इमरजेंसी पैकेज देने का फैसला हुआ. इसमें से 15 हजार करोड़ रुपये केंद्र देगा और आठ हजार करोड़ राज्य सरकारें देंगी. उन्होंने बताया कि देश में चार लाख से ज्यादा ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं. 2 लाख 44 हजार नए ऑक्सीजन बेड की तैयारी है. देश में 20 हजार नए आईसीयू बेड्स तैयार किए जा रहे हैं.
पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार से बंगाल बीजेपी में छिड़ा विवाद! कई नेताओं ने दिया इस्तीफा