नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. ये ट्वीट पीएम मोदी ने ‘सोशल मीडिया’ छोड़ने को लेकर किया. अब पीएम मोदी के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने हमला बोले दिया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने का एलान एक चाल है. वह असल मुद्दों से देश का ध्यान भटकाना चाहते हैं.
नैतिक आधार पर इस्तीफा दें पीएम मोदी- अधीर रंजन चौधरी
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘’हो सकता है कि पीएम मोदी के अंदर कोई दुख हो. दिल्ली में हिंसा हुई है. हो सकता है उनको पछतावा हो रहा हो. लेकिन सोशल मीडिया छोड़ने से क्या होगा? उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया, ‘’पीएम मोदी की सोशल मीडिया छोड़ने की "चाल" ज्वलंत मुद्दों से देश का ध्यान हटाने के लिए है.’’
इससे पहले कल अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने अभी सिर्फ ऐसा सोचा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 'डिजिटल इंडिया' का सपना दिखाते हैं और वे यहां से जाने के बारे में कैसे सोच सकते हैं?
राहुल गांधी ने क्या कहा?
अधीर रंजन चौधरी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘’सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िए.’’ वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ''क्या आप अपने ट्रोल आर्मी को ये सलाह देंगे जो आपके नाम पर हर पल दूसरों को धमकाने का काम करते हैं.''
पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया था?
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ''इस रविवार, अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम और यू-ट्यूब से हटने की सोच रहा हूं. आपको इसके बारे में बताऊंगा.'' आपको बता दें कि रविवार को 8 मार्च है. इस तारीख को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.
यह भी पढें-
पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार पर विपक्ष हमलावर, जमकर दी नसीहत
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोदी को फॉलो करते हैं करोड़ों लोग, 2019 का ट्वीट चुना गया था 'गोल्डन ट्वीट'