PM Modi Oath Ceremony: 2014, 2019 और 2024, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल का कैसे बढ़ा कद, जानें
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी को मिलाकर कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली. मोदी की नई कैबिनेट में पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को फिर से जगह दी गई है.
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोदी 3.0 के कैबिनेट में पिछले कर्यकाल वाले कई नेताओं को जगह नहीं मिली है. मोदी सरकार के पिछले दोनों कार्यकाल में निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को जगह मिली थी.
मोदी सरकार के पिछले कैबिनेट में निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री थीं. वह भारत की पहली महिला वित्त मंत्री थीं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. वहीं पीयूष गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय था.
मोदी 3.0 कैबिनेट में दी गई दोनों मंत्रियों को जगह
इस बार निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह दी गई है. निर्मला सीतारम को नरेंद्र मोदी सरकार में 26 मई 2014 से 3 सितम्बर 2017 तक वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय सौंपा गया था. इसके बाद सितंबर 2017 से 30 मई 2019 को वह भारत की रक्षा मंत्री बनी रहीं. साल 2019 में मोदी के दूसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण पांच साल तक वित्त मंत्री रहीं थी.
पीयूष गोयल को 2014 में मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान 26 मई 2014 से 3 सितंबर 2017 तक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. इसके बाद पीयूष गोयल को साल 2018 में वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों का मंत्री बनाया गया था. 2017 में ही पीयूष गोयल को मोदी कैबिनेट में बड़ा पद दिया गया था. इस साल उन्हें देश का रेल मंत्री बनाया गया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ दिला रही हैं
पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 71 मंत्री जिसमें 30 कैबिनेट, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्यमंत्री शपथ ग्रहण करने वाले हैं. राष्ट्रपति प्रांगण में लगभग 7.15 बजे शाम को शुरू हुए समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी मंत्रियों को शपथ दिला रही हैं. हालांकि मोदी 3.0 कैबिनेट की बात करें तो इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें : 'मिलेंगे तो देखेंगे...', नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देने के सवाल पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे