Narendra Modi 3.0: पगड़ी, राजस्थानी टोपी और स्कार्फ... शपथ ग्रहण में संस्कृति की अनोखी झलक, जानें किसने हिंदी तो किसने अंग्रेजी में ली शपथ
PM Modi Oath Ceremony:नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 8,000 से अधिक लोग मौजूद रहे.
PM Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण आयोजित किया गया थ. इसमें कई राजनीतिक दिग्गज, बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेस टाइकून नज़र आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके अधिकांश मंत्रियों ने हिंदी में ही शपथ ली, जबकि कुछ ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली. राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह और किरेन रिजिजू ने हिंदी में शपथ ली जबकि निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, एचडी कुमारस्वामी, सर्बानंद सोनोवाल जैसे नेताओं ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली. वहीं, जी किशन रेड्डी का लोगों ने बहुत जोरशोर से स्वागत किया है.
अलग-अलग परिधानों में नजर आए मोदी कैबिनेट के मंत्री
शपथ लेने आए सभी मंत्री अलग-अलग परिधानों में नजर आए. इन परिधानों में वो अपने राज्य की संस्कृति को भी दिखा रहे थे. सर्बानंद सोनोवाल ने असमिया गमोसा पहना हुआ था. चिराग पासवान ने तिरंगे-थीम वाले पॉकेट स्क्वायर के साथ काले रंग का गलाबंद पहन रखा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी काले रंग का कुर्ता-पायजामा और उसके ऊपर नीले रंग की 'बंडी' पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने केसरिया रंग का पॉकेट स्क्वायर लगाया हुआ था.
गिरिराज सिंह ने भी केसरिया रंग की 'बंडी' पहन रखी थी और हरदीप सिंह पुरी ने मैचिंग वेस्टकोट के साथ मैरून रंग की पगड़ी पहनी हुई थी. कुछ मंत्रियों ने रंगीन स्कार्फ़ डाला हुआ था तो वहीं अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी पारंपरिक राजस्थानी टोपी पहन रखी थी. किरेन रिजिजू के परिधान में भी अरुणाचल प्रदेश की झलक देखने को मिली.
8000 से ज्यादा लोग रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवारलाल नेहरू के तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उनके इस सपथ समारोह में 8,000 से अधिक लोग मौजूद थे. इस दौरान भारत के पड़ोसी देशों के नेताओं भी इस शपथ समारोह में थे, इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति, रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति, डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति, अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री, प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री, पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधानमंत्री, शेरिंग तोबगे शामिल थे.