Mamata Banerjee Switched Off Lights: बीते दिन रविवार (09 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली. राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य कार्यक्रम में विपक्ष की ओर से सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिखाई दिए. विपक्ष लगातार उनके पीएम बनने को लेकर आलोचना कर रहा है. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की आलोचना की.


उन्होंने तो यहां तक दावा किया है कि जिस समय पीएम मोदी का शपथ ग्रहण हो रहा था उस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दी थीं और वो अंधेर में बैठीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीएमसी सांसद सगारिका घोष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनादेश खो दिया, फिर भी प्रधानमंत्री बने हैं.


‘मोदी को हटाकर बीजेपी के किसी दूसरे नेता को देना चाहिए मौका’


टीएमसी सांसद ने कहा, “नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे सभी लोगों के लिए भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश. उन्होंने अपने सारे लाइट बंद कर दिए और पूरे तथाकथित "समारोह" के दौरान अंधेरे में बैठी रहीं, क्योंकि "प्रधानमंत्री" ने जनादेश खो दिया है और लोगों ने उन्हें नकार दिया है: वाराणसी में लगभग हार गए, अयोध्या में हार गए, पूरी तरह से खुद पर केंद्रित अभियान के बावजूद बहुमत नहीं पा सके. मोदी को बदला जाना चाहिए. बीजेपी को एक नया नेता चुनने दें.”






ममता बनर्जी ने किया शपथ ग्रहण का वहिष्कार


इससे एक दिन पहले रविवार को सागरिका घोष ने कहा था कि वह राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. पत्रकार से नेता बनीं सागरिका ने कहा था, "विपक्ष मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की "नैतिक वैधता" को स्वीकार नहीं करता है."


वहीं, 8 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घोषणा की थी कि वह इस समारोह का बहिष्कार करेंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी तो ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे (न्योता) नहीं मिला है, न ही मैं जाऊंगी."


ये भी पढ़ें: शपथ लेने के एक दिन बाद ही चलीं मंत्रिपद से इस्तीफे की खबरें, जानें केरल के इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी का रिएक्शन