देहरादून: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आज 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी आज सुबह केदरानाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ब्रदीनाथ के लिए रवाना होंगे और वहां दर्शन करेंगे. कल उन्होंने केदारनाथ जाकर पूजा और गुफा में तपस्या की थी.

भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करेंगे- पीएम मोदी

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सुबह सात बजे केदारधाम मंदिर से प्रस्थान करेंगे. सुबह 9.45 बजे उनका बद्रीनाथ हेलीपैड पर आगमन होगा और 10 बजे वह वहां भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करेंगे. पीएम मोदी का पिछले दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा था.



मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मोदी के आगमन से उत्तराखंड की जनता और बीजेपी बहुत उत्साहित है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के इस दौरे का मकसद पूरी तरह से आध्यात्मिक है.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

नतीजों से पहले विपक्षी खेमे में हलचल तेज, राहुल-अखिलेश, मायावती समेत कई बड़े नेताओं से मिले चंद्रबाबू नायडू

Full Details: 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए- आखिरी चरण का A टू Z ब्यौरा

लोकसभा चुनाव 2019: जानें, NDA और UPA में कौन-कौन प्रमुख पार्टियां हैं शामिल?