PM Modi On Akhilesh Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों ने भगवान श्रीकृष्ण का अपमान करने वालों के साथ समझौता कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा, ''बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने आप को यदुवंशी कहने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि आप भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका का अपमान करने वालों के साथ कैसे समझौता कर सकते हो.''
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''INDI गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं. अभी मैं द्वारका गया और समुद्र में नीचे जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं.''
राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने अमरोहा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसको पहले ही लोग अस्वीकार कर चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों की चिंता की. अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था. आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ ही रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है.