PM Modi On Jammu Kashmir Development: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मुहर लगाई थी. इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले 7 दशकों से अपने अधिकारों से वंचित रहे, जबकि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि ये एक दिन खत्म हो जाएगा.
इंडिया टुडे से बातची में उन्होंने कहा, “ऐसे लोग हैं जिन्हें इस अस्थाई प्रावधान को खत्म करने में देरी से समस्या थी. जवाहर लाल नेहरू ने अनुच्छेद 370 पर संसद में कहा था कि ये घिसते-घिसते घिस जाएगा. जम्मू-कश्मीर के लोग खासकर महिलाएं अपने अधिकारों से पिछले सात दशकों तक वंचित रहे लेकिन अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग अपने हाथों से अपनी किस्मत बनाने के लिए आजाद हैं.”
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर संसद में पहले से जम्मू-कश्मीर प्रतिनिधित्व कर रहा है. स्थानीय स्तर पर भी सरकार लोकतंत्र को जमीन तक ले जाने में सफल रही है. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था स्थापित की गई है और जमीनी स्तर पर 35 हजार नेता चुने गए हैं. इन चुनाव की अहमियत कम है क्या?”
‘जम्मू-कश्मीर में विकास का मार्ग बना’
उन्होंने आगे कहा, “हम इलाके के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाकर, इकोनॉमिक प्रोग्रेस को बढ़ावा देकर और रोजगार के मौके पैदा करके शांति, स्थिरता और समृद्धि के रास्ते पर हैं. सरकार का जोर सुरक्षा, विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश का है.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की महिलाएं आज अलग-अलग क्षेत्रों में उभरकर सामने आ रही हैं वो चाहे खेल हों या फिर बिजनेस हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में आतंकवाद अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है और टूरिज्म अपनी नई ऊंचाईयां छू रहा है.
ये भी पढ़ें: 'लोगों को नहीं चाहिए मिली-जुली सरकार', पीएम मोदी का I.N.D.I.A गठबंधन पर वार, 2024 को लेकर किया ये दावा