Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इसी साल के अंत होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल, राजस्थान बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए 1 अगस्त को 'चलो जयपुर' कार्यक्रम रखा है.


इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (31 जुलाई) को ट्वीट किया, ''बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो…''


पीएम मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा, ''कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है. राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है.''



बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बताया बीजेपी का कार्यक्रम क्या है?


इससे पहले सोमवार (31 जुलाई) को ही बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि उनकी पार्टी 1 अगस्त को राजस्थान में मुख्यमंत्री के कार्यलय का घेराव करेगी. बीजेपी नेता कहा, ''कल, 1 अगस्त को जो राजस्थान का सचिवालय है, मुख्यमंत्री का कार्यालय है, उसका बहुत बड़ा घेराव होना है.''


उन्होंने कहा, ''राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार नंबर 1 पर है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, दलितों पर अत्याचार नंबर 1 पर है, बेरोजगारी नंबर 1 पर है, राजस्थान में जंगलराज है और कानून-व्यवस्था ठप हो चुकी है.'' अरुण सिंह ने कहा कि 28 तारीख को 24 घंटे के अंदर 21 घटनाएं घटीं हैं. बीजेपी नेताओं ने उन घटनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.


सतीश पूनिया ने ये बोले


बीजेपी नेता और राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने एक ओडियो संदेश जारी करके कहा, ''एक अगस्त को सुबह 10 बजे जयपुर में राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी और पेपरलीक, भ्रष्टाचार और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ महाघेराव किया जाएगा.'' उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी की ओर से किए जाने वाले घेराव में शामिल होने की अपील की.


यह भी पढ़ें- Haryana: हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल, एक होमगार्ड की हत्या, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू