(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कांग्रेस ने गढ़ना शुरू किया देश को तोड़ने का नैरेटिव', डीके सुरेश के अलग राष्ट्र वाले बयान पर बरसे पीएम मोदी
Parliament Budget Session: पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता डीके सुरेश के दक्षिण भारत के लिए अलग देश के बयान पर कहा कि इन्होंने लोकतंत्र के खिलाफ काम किया है.
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता डीके सुरेश के दक्षिण भारत के लिए अलग देश के बयान पर बुधवार (7 फरवरी) को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.
रज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है.''
डीके सुरेश ने क्या कहा?
अंतरिम बजट को लेकर डीके सुरेश ने कहा था, ''हमारी मांग है कि हमें अपने राज्य से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), सीमा शुल्क और प्रत्यक्ष करों में अपना हिस्सा मिलना चाहिए. हम दक्षिण भारत के साथ बहुत अन्याय होते हुए देख रहे हैं. हम अपने हिस्से का पैसा उत्तर भारत में बंटते हुए देख रहे हैं.’’
उन्होंने आगे कहा था, ‘‘आज हम इसकी निंदा नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के लिए एक अलग राष्ट्र का प्रस्ताव रखने की नौबत आ जाएगी.’’
कांग्रेस ने क्या कहा था?
मल्लिकार्जुन खऱगे ने डीके सुरेश के बयान को लेकर हाल ही राज्यसभा में कहा था, ''मैंने टीवी पर सुना कि डीके सुरेश ने बोला कि मैंने ऐसा नहीं कहा. मैं बोलना चाहूंगा कि कोई भी देश तोड़ने की बात करेगा तो मैं सहन नहीं करूंगा. ऐसे में नेता कांग्रेस का हो या फिर किसी दूसरी पार्टी का हो. मैं कहता हूं कि कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक देश एक है.''
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त कर पीएम मोदी ने राहुल पर कसा तंज, बोले- आपने कमी पूरी कर दी