PM Modi Attacked Congress On Corruption: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में 351 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई. इस मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.


पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्स' पर साझा किए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी (Fiction) की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग जारी हैं.’


धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी. उनके घर से मिले रुपये के जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं, उसे लेकर BJP ने एक वीडियो बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. एक हफ्ते तक लगातार उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है. भारी नगदी बरामदगी के बाद कांग्रेस पार्टी भी बैकफुट पर है.





खत्म हुई धीरज साहू के घर छापेमारी


सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार (12 दिसंबर) को पूरी हो गई. 6 दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापा मारा गया था और तलाशी ली गई थी. छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये तक की काउंटिंग रविवार (10 द‍िसंबर) तक कर ली गई थी. इसके बाद इस राशि के और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. यह किसी भी एजेंसी की तरफ से की गई छापेमारी में अब तक की सबसे अधिक राशि बरामदगी का मामला है. 


ईडी भी कर सकती है जांच


केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी नगदी मामले की जांच अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर सकती है. आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि सबसे अधिक बलांगीर और टिटिलागढ़ से 310 करोड़ नकद मिले. मुख्य रूप से बलांगीर और टिटिलागढ़ में शराब की भट्टियों से भारी नकदी जब्त की गई. साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप भी है. इसी कड़ी में बीते 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी. अधिकारियों ने कुल 176 बैग में नकदी को रखा था. 


'देशवासियों को यह देखना चाहिए' 


जिस दिन नगदी बरामद की सूचना मिली थी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर न‍िशाना साधा था. उन्होंने 'एक्‍स' पर लिखा था, “देशवासियों को इन नोटों के ढेर को देखना चाहिए और फिर इनके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदार भाषणों को सुनना चाहिए.”


 ये भी पढ़ें:Dhiraj Sahu IT Raid: आखिर कहां से आए 353 करोड़ ? जिनके यहां IT रेड में नोट गिनने में फूला मशीनों का दम, उस सांसद से कांग्रेस ने मांगा जवाब