पणजी: गोवा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने छह नगर परिषदों में पांच में सोमवार को जीत दर्ज की. पार्टी ने पणजी नगर निगम में भी बहुमत हासिल किया है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि हालांकि यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा गया था, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सदस्यों के नेतृत्व में पैनल को मैदान में उतारा था.


कांग्रेस नीत पैनल ने एकमात्र नगर परिषद कुंकोलीम में बहुमत हासिल किया. राज्य में ये चुनाव 20 मार्च को हुए थे. निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये परिणाम पार्टी के विकास के एजेंडे को मिल रहे जनता के समर्थन को दर्शाते हैं.






पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बीजेपी का लगातार समर्थन करने के लिए धन्यवाद गोवा. निगम चुनाव 2021 के परिणाम दिखाते हैं कि हमारी पार्टी के विकास के एजेंडे को जनता सराह रही है. मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी तारीफ करता हूं, जो जनता के बीच गए और चुनाव अभियान में कड़ी मेहनत की.’’


वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने 2021 का निकाय चुनाव जीता है. हम अगले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे.


महाराष्ट्र में आए 24 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, मुंबई में टूटे सभी रिकॉर्ड