PM Modi On Himachal Result: पीएम मोदी ने हिमाचल में हार के बाद वोट के आंकड़ों का किया जिक्र, कहा- सहयोग जारी रहेगा
Himachal Election: पीएम मोदी ने कहा कि मैं हिमाचल के हर मतदाता का भी आभारी हूं. हिमाचल के चुनाव में हम एक प्रतिशत से भी कम हार जीत का फैसला हुआ है. इतना कम अंतर से हिमाचल में कभी अंतर नहीं आए हैं.
PM Speech: गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंदर ख़ुशी की लहर है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है. अपने गृह राज्य में बीजेपी के लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ख़ुशी जाहिर की. गुजरात में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली के BJP हेड ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूं, ये जनादेश अभिभूत करने वाला है. जहां बीजेपी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां भाजपा का वोट शेयर आपके स्नेह का साक्षी है. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल की जनता को यकीन दिलाया कि भले ही वे 1% वोट से पीछे रहे, लेकिन विकास के लिए 100% मौजूद रहेंगे और केंद्र सरकार के द्वारा जो भी बनेगा उसमें कभी कमी नहीं आने देंगे.
चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग का भी आभार व्यक्त करता हूं. एक भी पोलिंग बूथ पर रीपोल कराने की नौबत नहीं आई है. मतलब कि सुख और शांति पूर्वक से लोकतंत्र की मूल भावना को स्वीकार करते हुए मतदाताओं ने ताकत दी है. इसके लिए चुनाव आयोग को बधाई.
हिमाचल के नतीजों पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हिमाचल के हर मतदाता का भी आभारी हूं. हिमाचल के चुनाव में हम एक प्रतिशत से भी कम वोट से हार जीत का फैसला हुआ है. इतना कम अंतर से हिमाचल में कभी अंतर नहीं आए हैं. हिमाचल में हर पांच साल में सरकारें बदली हैं, लेकिन हर बार जीत हार में 5-6 प्रतिशत तक का अंतर रहा है. इस बार एक प्रतिशत से भी कम का अंतर जनता का प्यार दिखाता है. भाजपा भले ही हिमाचल में एक प्रतिशत से कम रह गई, लेकिन विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता शत प्रतिशत रहेगी.
जेपी नड्डा ने भी किया सम्बोधित
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ इस मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और देश की जनता की सेवा की है उसका परिणाम हमें इस प्रचंड जीत में दिखाई देता है. इस दौरान बीजेपी हेड क्वॉर्टर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.