डिफेंस सेक्टर में भारत ने ऐसा क्या कर दिया, पीएम मोदी ने भी राजनाथ सिंह को दी बधाई
India Defence Manufacturing: पीएम मोदी ने इस उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई दी. साथ ही कहा कि इससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और हम आत्मनिर्भर बनेंगे.
India Defence Manufacturing: भारत के मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिस पर आज शुक्रवार (05 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रक्षा क्षेत्र की ओर से हासिल की गई नई उपलब्धि की सराहना की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये बढ़ोत्तरी देश की सुरक्षा को बढ़ाएगी और भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुत उत्साहजनक विकास है. इस उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने साथ भारत को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक मददगार वातावरण तैयार करने के लिए जुटे हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और हम आत्मनिर्भर बनेंगे.
मेक इन इंडिया कार्यक्रम ने नए मील के पत्थर को कर गया पार
दरअसल, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (5 जुलाई) को ऐलान किया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में लगभग भारत के डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में 16.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. ये महत्वपूर्ण इजाफा देश के डिफेंस प्रोडक्शन वैल्यू में अब तक के सबसे अधिक इजाफे को दिखाता है. इस साल डिफेंस प्रोडक्शन का कुल मूल्य 1.27 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. जिसमें मेक इन इंडिया कार्यक्रम नए मील के पत्थर पार कर गया है.
Very encouraging development. Compliments to all those who have contributed to this feat. We are fully committed to nurturing a supportive environment to further enhance our capabilities and establish India as a leading global defence manufacturing hub. This will enhance our… https://t.co/ddNvNzPFKD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
मोदी सरकार का ध्यान 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने पर
वहीं, रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और पहलों के सफल कार्यान्वयन के दम पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हासिल की है, जिसका ध्यान 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने पर है.
16% बढ़ी डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सभी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू), रक्षा वस्तुएं बनाने वाले अन्य सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, देश में रक्षा उत्पादन का मूल्य रिकॉर्ड उच्च स्तर यानी 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष के रक्षा उत्पादन की तुलना में 16.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Rajnath Singh News: 'मेक इन इंडिया' का जलवा! 16% बढ़ी डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई