'ये विकास और सुशासन की जीत', महाराष्ट्र-झारखंड की जीत पर PM मोदी का पहला रिएक्शन
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है. उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य में चुनाव में जीत के लिए बधाई भी दी.
Maharashtra Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की शानदार जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है. "एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है." प्रधानमंत्री ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की जीत पर भी बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, "विकास की जीत हुई! सुशासन की जीत हुई! एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे!" "एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है." उन्होंने कहा कि गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करना जारी रखेगा. प्रधानमंत्री ने विभिन्न लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को चुनने के लिए वोटरों को धन्यवाद दिया.
'एनडीए के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद'
पीएम मोदी ने आगे कहा, "एनडीए के जन-हितैषी प्रयास हर जगह गूंज रहे हैं! मैं विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." इसके अलावा, एनडीए के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की और पार्टी के सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताने के लिए लोगों के बीच गए.
हेमंत सोरेन को दी बधाई
झारखंड चुनाव के नतीजों पर भी प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. झारखंड चुनाव में जेएमएम की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा "मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे." "मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं."
I thank the people of Jharkhand for their support towards us. We will always be at the forefront of raising people’s issues and working for the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024
I also congratulate the JMM-led alliance for their performance in the state. @HemantSorenJMM
भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. 20 नवंबर को हुए चुनावों की मतगणना के आंकड़ों के अनुसार, गठबंधन ने अब तक 86 सीटें जीती हैं और 288 विधानसभा सीटों में से 146 पर आगे चल रहा है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके उम्मीदवार सिर्फ़ 20 सीटें जीत पाए हैं और 27 पर आगे चल रहे हैं. वहीं, झारखंड में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो गठबंधन 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 24 सीटें जीती हैं और कम से कम 28 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, भाजपा और उसके सहयोगियों ने 5 सीटें जीती हैं और 21 अन्य पर आगे चल रहे हैं.