महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, 96 साल पुराने LSS के मंडप में किए बाप्पा के दर्शन
महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने आज विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ (एलएसएस) के मंडप में गणपति के दर्शन किए. एलएसएस करीब 96 साल पुराना एक गैर लाभकारी संगठन है.
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां उपनगर विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ (एलएसएस) के मंडप में बाप्पा के दर्शन किए. मोदी हवाई अड्डे से सीधा एलएसएस परिसर के मंडप पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने ही ब्रितानी शासन के खिलाफ जाकर सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव मनाने की शुरुआत की थी.
एलएसएस करीब 96 साल पुराना एक गैर लाभकारी संगठन है. मोदी ने एलएसएस परिसर में लोकमान्य की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने मराठी साहित्यकार स्वर्गीय पी. एल. देशपांडे की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर उनकी आवक्ष प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित 'जियो वर्ल्ड सेंटर मेगा कन्वेंशन सेंटर' में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "करीब एक शताब्दी पूर्व लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव मनाने की शुरुआत की थी. यह त्यौहार पूरे देश और पूरे विश्व में मनाया जाता है."
पीएम ने बीकेसी से मुंबई के लिये तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखी और मेट्रो के अत्याधुनिक डिब्बे का भी अनावरण किया, यह भारत में बना पहला मेट्रो का डिब्बा है. इस बीच, विले पार्ले के बीजेपी विधायक पराग अलवानी ने कहा कि एलएसएस में गणेश प्रतिमा स्थापना का यह शताब्दी वर्ष है.
इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे. कोश्यारी और फड़णवीस के अलावा बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मोदी के साथ यहां पूजा अर्चना के दौरान मौजूद थे. मोदी यहां मुंबई और औरंगाबाद में कई समारोहों में हिस्सा लेंगे.
मुंबई: PM मोदी ने रखी 3 नए मेट्रो की आधारशिला, चंद्रयान-2 पर कहा- ISRO के वैज्ञानिक हार नहीं मानने वाले