Modi-Nadda Visit Live Updates: असम में ‘महा मृत्युंजय महोत्सव’ में हुए गृहमंत्री शामिल, पुदुचेरी में पीएम मोदी ने रखी कई परियोजनाओं की आधारशिला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज "लक्खो सोनार बांग्ला" कैंपेन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि 3 से 20 मार्च तक कैंपेन चलेगा. उधर, पीएम मोदी पुदुचेरी और तमिलनाडु के दौरे पर हैं जबकि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के दौरे पर हैं. पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...
LIVE
Background
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु और केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी का दौरा करेंगे. इन दोनों ही राज्यों में 2 महीनों के भीतर विधानसभा के चुनाव होने है. पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद यहां का सियासी समीकरण बदल गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री तमिलनाडु और पुडुचेरी में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी इसके बाद करीब 3.35 को से तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां वे न्येवेली नयी ताप बिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. संयंत्र की दो इकाइयों के जरिए 1,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. तमिलनाडु के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह पर ग्रिड से जुड़े पांच मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे.
इसके साथ ही, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल में कई कार्यक्रम में भाग लेगें. बीजेपी पश्चिम बंगाल में आज "लक्खो सोनार बांग्ला" कैंपेन की शुरुआत करेगी. कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.