PM Modi Visit Gujarat: पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के वोट जिहाद वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने गुरुवार (2 मई, 2024) को कहा कि वोट जिहाद की बात करना कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति दिखाता है. 


पीएम मोदी ने गुजरात में रैली करते हुए कहा, ''बीजेपी ने पहले भी कहा कि देश की एकता के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल समाज के गरीब लोगों के अधिकारों पर कभी हाथ नहीं लगाएंगे. किसी को हाथ लगाने भी नहीं देंगे. इंडी गठबंधन के एक नेता ने मुसलमानों से वोट जिहाद करने को कहा है. हमने लव जिहाद सुना था, लैंड जिहाद सुना था और अब वोट जिहाद सुन लिया.''


उन्होंने सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम का नाम लिए बिना कहा कि ऐसा बयान शिक्षित परिवार से आया है. किसी मदरसे से पढ़ने वाले बच्चे ने नहीं दिया है. आप जानते हैं न कि जिहाद किसे कहा जाता है. इंडी गठबंधन ने वोट जिहाद की बात करके संविधान का अपमान किया है. कांग्रेस ने वोट जिहाद के बयान का विरोध नहीं किया है. ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति को दिखाता है. 






दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम का एक बयान हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें मारिया वोट जिहाद की बात करते हुए पार्टी के लिए वोट मांग रही है. 


मारिया आलम ने क्या कहा है?
मारिया आलम ने फर्रुखाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था, “हम कुछ भी नहीं कर सकते, हम सिर्फ और सिर्फ वोट जिहाद कर सकते हैं. मैं जज्बाती ना होकर आप लोगों से वोटों का जिहाद करने की अपील कर रही हूं.”


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला', पीएम मोदी बोले- यहां कांग्रेस मर रही, वहां PAK रो रहा