PM Modi On Sanjay Raut: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत के औरंगजेब वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 मार्च, 2024) को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने औरंगजेब कहकर 104वां अपशब्द कहा है. इससे कुछ नहीं होगा, क्योंकि हम लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
न्यूज18 राइजिंग भारत समिट में पीएम मोदी ने कहा, ''हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्लान भी बना रहे हैं. दूसरी तरफ जो हमारे विरोधी हैं वो भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं. आज ही उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है. औरंगजेब कह कर नवाजा गया है, मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है.''
उन्होंने आगे कहा कि आज हम विकिसत भारत और आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं. सिर्फ 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. अभी तो ये कुछ भी नहीं है, अभी तो और भी आगे जाना है.''
पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब गरीब मुझे आशीर्वाद देता है तो विपक्ष के मन में गालियां फूटती हैं. ये लोग आज उन गरीबों को भी गालियां देते हैं और मुझे भी, लेकिन उन गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग हमारे साथ हैं. दरअसल, संजय राउत ने कहा था कि पीएम मोदी की सोच औरंगजेब (Aurangzeb) जैसी है.
संजय राउत ने क्या कहा था?
संजय राउत ने कहा था, ''महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के गांव (गुजरात में स्थित) के पास औरंगजेब का जन्म हुआ. इस कारण औरंगजेब की मानसिकता के साथ हमारे ऊपर हमला होता है.''
ये भी पढ़ें- Bengaluru Cafe Blast Case: शोभा करंदलाजे के खिलाफ 48 घंटे में करें कार्रवाई', DMK की शिकायत पर बोला चुनाव आयोग