ITPO Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (26 जुलाई) को बड़ा दावा किया. उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम सम्मेलन केंद्र के उद्घाटन समारोह में अपने तीसरे कार्यकाल का अनुमान जताते हुए कहा कि भारत वर्ल्ड इकोनॉमी में टॉप 3 पर होगा.
पीएम मोदी ने कहा, ''ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि तीसरे टर्म में दुनिया की पहली तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का होगा. यानि तीसरे टर्म में पहली तीन इकोनॉमी में गर्व के साथ हिंदुस्तान खड़ा होगा. 2024 में हमारे तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा और तेजी से बढ़ेगी. आप अपने सपने आंखों के सामने पूरे होते देखेंगे.'' पीएम मोदी के इस बयान को लोकसभा चुनाव में जीत के दावे के तौर पर देखा जा रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत भारत वर्ल्ड इकॉनमी में दसवें स्थान पर था. जब आपने मुझे काम दिया तब हम दस नंबर पर थे. दूसरे कार्यकाल में भारत दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी यही कह रही है की भारत में एक्सट्रीम पॉवर्टी भी खत्म होने की कगार पर है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी' है. आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो यह 'भारत मंडपम' हम भारतीयों के अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है.
उन्होंने कहा कि कुछ हफ्तों बाद यहां जी-20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस 'भारत मंडपम' से पूरी दुनिया देखेगी.
कारगिल का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हर देशवासी के लिए एतिहासिक है. आज कारगिल विजय दिवस है. देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखाया था उसे मां भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से परास्त कर दिया था. कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैं पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं.