PM Modi on UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहे. यहां पीएम मोदी ने कहा कि देश ने न्याय को सरल बनाने के लिए कई अप्रत्याशित कदम उठायें हैं. उन्होंने कहा कि हमने IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता को लागू किया है.
आर्टिकल-370, सीएए को लेकर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी न्यायपालिका ने निरंतर राष्ट्रीय विषयों पर सजगता और सक्रियता की नैतिक जिम्मेदारी निभाई है. कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने का, सीएए जैसे कानून देश के संवैधानिक एकीकरण का उदाहरण हमारे सामने है. इसी 15 अगस्त को मैंने लाल किले से सेकुलर सिविल कोड की बात की. इस मुद्दे पर भले ही कोई सरकार पहली बार इतनी मुखर हुई हो, लेकिन हमारी हमारी ज्यूडिशियरी दशकों से इसकी वकालत करती आई है. राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर न्यायपालिका का ये स्पष्ट रुख न्यायपालिका पर देशवासियों में भरोसा और बढ़ाएगा."
सहज तरीके से न्याय मिलने को लेकर दिया बयान
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के कैसे सरल और सहज तरीके से न्याय मिले, इसे लेकर काम किया गया है. उन्होंने कहा, "आज देश के सपने भी बड़े हैं, देशवासियों की आकांक्षाएं भी बड़ी हैं. यह जरूरी है कि हम नए भारत के हिसाब से नए इनोवेशन करें और अपनी व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाएं. ये जस्टिस फॉर ऑल के लिए भी उतना ही जरूरी है. आजादी के इतने दशक बाद गुलामी की मानसिकता से उबरते हुये देश ने इंडियन पीनल कोड की जगह भारतीय न्याय संहिता को अपनाया है.
पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान हाई कोर्ट के अस्तित्व से हमारे राष्ट्र की एकता का इतिहास भी जुड़ा है. आप सब जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जब 500 से ज्यादा रियासतों को जोड़कर देश को एक सूत्र में पिरोया था तो उसमें राजस्थान की भी कई रियासतें थीं. जयपुर, उदयपुर और कोटा जैसी कई रियासतों के अपने हाई कोर्ट भी थे. इनके एकीकरण से राजस्थान हाईकोर्ट अस्तित्व में आया. राष्ट्रीय एकता हमारी न्यायपालिका की भी आधारशिला है. यह आधारशिला जितनी मजबूत होगी, हमारी देश की व्यवस्थाएं भी उतनी ही मजबूत होगी."
ये भी पढ़ें : पत्नी को फ्रेंच फ्राइज खाने से रोका तो कोर्ट ने जारी कर दिया लुक आउट सर्कुलर, जानें क्या है मामला?