PM Modi on UP Thoko Politics: उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं, ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विपक्षी दल कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. एक आरोप ये भी है कि यूपी में न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा नहीं किया जाता है, यहां ठोको की राजनीति चलती है. इस आरोप को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में जवाब दिया है. 


यूपी में ठोक दो की राजनीति पर पीएम मोदी का जवाब 
पीएम मोदी से जब पूछा गया कि, यूपी की सरकार पर आरोप लगते हैं कि वो ठोको की राजनीति पर चलते हैं, अगर सरकार ने मान लिया कि ये गुंडा है या उसके कारोबार पर कोई डाउट है तो उसे जेल में डाल दो. कहा जाता है कि एक ज्यूडिशियल प्रोसेस नहीं है.
 
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि, "हिंदुस्तान की ज्यूडिशियरी वाइब्रेंट है. ये बहुत ही सक्रिय है और कभी कभी तो प्रोएक्टिव है. अगर ऐसा कुछ भी हुआ होता तो हिंदुस्तान की न्यायपालिका ने ज़रूर कदम उठाए होते और पीआईएल दाखिल करने वालों की कमी नहीं है हमारे देश में, ऐसी बहुत बड़ी जमात है जिनकी रोज़ी रोटी पीआईएल पर है. वो तो तुरंत पहुंच जाते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. मतलब वो न्यायिक प्रक्रिया के आधार पर काम करते हैं."


 



ये भी पढ़ें - China-Pakistan के साझा बयान को भारत ने किया खारिज, कहा- कब्जे वाले इलाके में अपनी गतिविधियां रोके


अजय मिश्र टेनी पर भी पूछा गया सवाल
इस दौरान पीएम मोदी से लखीमपुर खीरी कांड और अजय मिश्र टेनी पर भी सवाल किया गया. हालांकि पीएम ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई उस पर राज्य सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार ट्रांसपेरेंसी से काम कर रही है, तभी तो सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें - COVID 19 Cases: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स को लेकर WHO ने दी ये बड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा