पीएम मोदी ने बंगाल, केरल और तमिलनाडु के Election Results पर दी पहली प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल का मदद करेगी.
![पीएम मोदी ने बंगाल, केरल और तमिलनाडु के Election Results पर दी पहली प्रतिक्रिया PM Modi on west bengal election result 2021, assam election, tamil nadu Polls, Kerala Vidhan Sabha election results, Puducherry पीएम मोदी ने बंगाल, केरल और तमिलनाडु के Election Results पर दी पहली प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/ea66016d085e064d4ee38aa40e6ef4a8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election Results 2021: पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है.
चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा.’’
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बीजेपी का समर्थन करने के लिए भी पश्चिम बंगाल की जनता का आभार जताया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए मैं पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों को धन्यवाद देता हूं. पहले हमारी मौजूदगी नगण्य थी और वहां से आज हमारी मौजूदगी महत्वपूर्ण ढंग से बढ़ी है.’’
Congratulations to Mamata Didi for @AITCofficial's win in West Bengal. The Centre will continue to extend all possible support to the West Bengal Government to fulfil people’s aspirations and also to overcome the COVID-19 pandemic. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2021
पीएम मोदी ने केरल में बड़ी जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, तमिलनाडु में जीत के लिए डीएके प्रमुख एमके स्टालिन को भी बधाई दी.
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों में से 292 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसमें से टीएमसी को 200 से अधिक सीटें मिलती दिख रही है.
शाम के 7 बजे के रुझान
पश्चिम बंगाल
कुल-292 सीटें (बहुमत के लिए 147 सीटों की जरूरत)
टीएमसी- 215 सीटों पर आगे/जीत
बीजेपी- 75 सीटों पर आगे/जीत
कांग्रेस+लेफ्ट+आईएसएफ- एक सीट पर आगे/जीत
अन्य- 1 पर आगे/जीत
2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 211 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में 44 और वामदलों को 26 सीट से संतोष करना पड़ा था.
असम विधानसभा चुनाव परिणाम 2021 (Assam Election Results 2021)
कुल सीट- 126 सीटें (बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत)
बीजेपी गठबंधन- 74 सीटों पर आगे
कांग्रेस गठबंधन- 51 सीटों पर आगे
अन्य- 2 सीटों पर आगे
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस को 26 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में असम गण परिषद ने 14, बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ ने 13 और बीओपीएफ ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी और असम गण परिषद (एजीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी इस बार एजीपी और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव लड़ रही है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव परिणाम 2021 (Tamil Nadu Election Results 2021)
कुल सीट- 234 सीट (बहुमत के लिए 118 सीट)
डीएमके+कांग्रेस और अन्य दल- 153 सीटों पर आगे
एआईएडीएके+बीजेपी- 80 सीटों पर आगे
अन्य- 1 पर आगे
केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Election Results 2021)
कुल सीट- 140 (बहुमत के लिए 71 सीट)
लेफ्ट गठबंधन (LDF)- 99 सीटों पर आगे
कांग्रेस गठबंधन (UDF)- 41 सीटों पर आगे
बीजेपी- 0
पुदुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 (Puducherry Election Results 2021)
कुल सीट- 30 सीट (बहुमत के लिए 16 सीट)
कांग्रेस गठबंधन- 5 सीटों पर आगे
बीजेपी गठबंधन- 12 सीटों पर आगे
अन्य-2
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में तीन चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान हुए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)