नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. आज ही बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार में प्रधानमंत्री मोदी का एक लेख छपा है. पीएम मोदी ने लेख में शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान बंगबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा है, "जब हम बंगबंधु के जीवन और संघर्ष को देखते हैं, उससे बिल्कुल साफ हो जाता है कि इस महाद्वीप के सपने एक जैसे हैं. अगस्त 1975 में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. उनके हत्यारे बांग्लादेश की आजादी नहीं चाहते थे. वे बंगबंधु के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण उपमहाद्वीप के निर्माण के सपने को नष्ट करना चाहते थे. बंगबंधु का जीवन संघर्षभरा रहा है. उत्पीड़न और क्रूरता का सामना करते हुए वह बेखौफ खड़े रहे. बंगमाता शेख फाजिलतुन्नेस उनकी ताकत थी."
प्रधानमंत्री ने सवाल पूछते हुए आगे कहा, "जैसा कि हमने बंगबंधु के जीवन और संघर्ष को देखा है, मैं खुद से पूछता हूं कि आखिर क्यों उनकी हत्या कर दी गई? इसका उत्तर देना थोड़ा कठिन है. आखिरकार, कौन भविष्यवाणी कर सकता है कि क्या हो सकता है. लेकिन एक आजाद बांग्लादेश में उनके चार साल के कार्यकाल को देखते हुए हम अनुमान लगा सकते हैं."
"बांग्लादेश अपने पड़ोंसियों से शांतिपूर्ण संबंधों का पक्षधर"
पीएम मोदी ने कहा, "आज बांग्लादेश बंगबंधु के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है. संप्रभु बांग्लादेश, आत्मविश्वास से भरा बांग्लादेश अपने पड़ोंसियों से शांतिपूर्ण संबंधों का पक्षधर है. भारत ने बांग्लादेश के साथ हाल के वर्षों में वो समझौते किए हैं जो बहुत पहले हो जाने चाहिए थे. जैसे 2015 में भारत और बांग्लादेश के बीच 2015 में ऐतिहासिक सीमा समझौता हुआ. दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की असीम संभावनाएं हैं. फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में दोनों देश मिलकर बहुत आगे बढ़ सकते हैं. प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए भारत और बांग्लादेश साथ मिलकर तकनीक और सहयोग विकसित कर सकते हैं. इस सबसे बढ़कर दोनों देशों का सपना है कि इस महाद्वीप में छात्र एक-दूसरे देश में आसानी से पढ़ सकें, काम कर सकें और लोग आसानी से कारोबार कर सकें."
आगे पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा, 'हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति है, जो नए आविष्कार और नए काम के लिए हमेशा तैयार रहती है. समाज में घृणा फैलाने वालों और कट्टरवादियों के खिलाफ ये युवा शक्ति सबसे बड़ी वैक्सीन है.'
पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
बांग्लादेश के अखबार में छपे लेख में पीएम मोदी ने कहा, 'हम दोनों पड़ोसी देशों ने जटिल मुद्दों को सौहार्दपूर्वक हल किया है. हमारा व्यापार ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है, एक-दूसरे के देशों में आर्थिक गतिविधियों की सहायता करता है. हमने कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति की है. बांग्लादेश से कार्गो भारत के माध्यम से नेपाल और भूटान तक जा सकता है. हम बांग्लादेश के माध्यम से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंचने के लिए भारतीय कार्गो के लिए एक समान व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया में हैं. हम अपने अंतर्देशीय जलमार्गों के संचालन के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं, जिससे भारत के वाराणसी और साहिबगंज तक बांग्लादेश से पहुंच सकेंगे. पिछले साल, हमने रेलवे के माध्यम से कार्गो और पार्सल सेवाओं की भी शुरुआत की. इसके अलावा, भारत ने सीमा पार व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए अपने नियमों में संशोधन किया है, जिससे क्षेत्र के देशों को फायदा होगा.'
ये भी पढ़ें-
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- TMC राष्ट्र विरोधी है, ये देश के अंदर दूसरे देश की बात करती है
PM मोदी के साथ ही पहली बार विदेशी धरती पर लैंड करेगा एयर इंडिया-1, जानिए ये विमान क्यों है खास