PM Modi on Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं. पीएम ने कहा कि कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी, लेकिन अब फिर से महाकुंभ में सुचारू रूप से स्नान शुरू हो गया है. 


दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की चुनावी सभा को संबोधन करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्य आत्माओं को खोना पड़ा है. कई लोगों को चोटें भी आई हैं. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 


इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह यूपी सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटे आईं थीं, लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रुप से स्नान कर रहे हैं. मैं फिर एक बार उन परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.


PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की थी बात


इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार फोन पर बात की थी और उनसे महाकुंभ के हालात के बारे में जानकारी ली थी. पीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए सीएम योगी को घायलों को जल्द अस्पतालों और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की थी और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था. 


महाकुंभ में भगदड़ से अबतक 17 की हो चुकी मौत


मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में स्नान करने पहुंची भीड़ की वजह से व्यवस्था चरमरा गई और देर रात करीब एक बजे भगदड़ की स्थिति बन गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो जहां मौजूद है, वहीं नजदीकी गंगा घाट पर स्नान कर लेंगे. वो संगम नोज की तरफ न जाएं और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.