जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
देश की आजादी के इतिहास का आज एक बेहद ही दुखद दिन है. सन्न 1919 में जनरल डायर के आदेश पर बैसाखी बनाने बैठे सैकड़ों भारतियों को गोलियों से भुन दिया गया था. दुनियाभर में इस घटना की आलोचना हुई थी. आज जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बहादुरी का जिक्र किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें आज जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वीं बरसी है. प्रधनामंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज के दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मार दिए गए शहीदों को नमन करता हूं. हम उनकी वीरता एवं बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी वीरता आने वाले कई वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी.
दरअसल देश की आजादी के इतिहास में आज का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. वह साल 1919 का 13 अप्रैल का दिन था, जब जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. बाग में 100 साल बाद भी गोलियों के निशान मौजूद हैं जो भारतीयों पर ब्रिटिश शासन के अत्याचार की कहानी बयां करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर जलियांवाला बाग में बैसाखी के दिन 13 अप्रैल, 1919 को क्या हुआ था कि ये दुनिया के इतिहास में सबसे जघन्यतम नरसंहार कांड बन गया.
आजाद भारत का सपना देखने वाले हजारों लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक बैठक करने को इकट्ठे हुए थे. इस बात की भनक फिरंगी शासकों को लग गई और उन्होंने भारतीय लोगों को सबक सिखाने की सोची. इसके बाद जनरल डायर के नेतृत्व में सैकड़ों अंग्रेज सिपाहियों ने इस पार्क को चारों ओर से घेर लिया. इस पार्क से बाहर निकलने के लिए एक संकरा सा रास्ता था इसे भी अंग्रेज सिपाहियों ने बंद कर दिया था. बैठक में मौजूद भारतीय लोग जबतक कुछ समझ पाते उससे पहले ही जनरल डायर ने आवाज लगाई फायर और फिर निर्दोष, निहत्थे भारतीय लोगों पर गोलियों की बरसात कर दी गई. गोलियों की बौछार से पार्क में अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए हर तरफ भागने लगे.
इसी सिलसिले में सैकड़ों लोग कुंए में कूद गए. कुंए में कूदने से उनकी जान तो नहीं बची, लेकिन वो फिरंगियों की गोली से शहीद नहीं हुए. इस नरसंहार में ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक 379 लोग मारे गए थे जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना की देश सहित पूरी दुनिया में आलोचना हुई. दुनिया के सामने ब्रिटिश सरकार का काला चेहरा बेनकाब हुआ. घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी 'नाइटहुड' की उपाधि ब्रिटिश सरकार को वापस कर दी. बाद में इस घटना का बदला भी एक भारतीय ने लिया. उधम सिंह नाम के एक वीर भारतीय ने लंदन में जाकर इस नरसंहार के आरोपी जनरल डायर की हत्या गोली मारकर कर दी.
ये भी पढ़े.
दिल्ली: आजापुर मंडी से सामने आई राहत भरी तस्वीरें, नियमों का हो रहा है पालन
देश के पहले कोरोना क्लस्टर आगरा में फिर से वायरस का कहर, 138 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या