PM Modi Parliament Speech: बुधवार (8 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में शायराना अंदाज में दिखे. पीएम ने अपने भाषण में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मोदी सरकार को घेरने को लेकर कटाक्ष किया. प्रधानमंत्री में शायराना अंदाज में कहा, "ऐसे लोगों के लिए कहा गया है.. ये कह-कह कर के हम दिल को बहला रहे हैं... वो अब वो अब चल चुके हैं... वो अब आ रहे हैं..."    


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुत गांधी के भाषण पर कहा, यहां कई लोगों ने अपनी बातें रखीं... जब सबकी बात को सुनते हैं तो ये भी ध्यान में आता है किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है और किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है. 


समर्थक उछल रहे थे- PM
उन्होंने आगे कहा, कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम...समर्थक उछल रहे थे पूरा इको सिस्टम उछल रहा था. कुछ लोग खुश होकर कह रहे थे... ये हुई ना बात नींद भी अच्छी आई होगी... शायज आज उठ भी नहीं पाए होंगे. 


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद
पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं


बड़े नेताओं ने राष्ट्रपति का अपमान किया
पीएम ने कहा, जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है ये भी दिखाई दी है. जब टीवी पर इस प्रकार की बातें कही गई तो अंदर पड़ा नफरत का भाव बाहर आ गया.


कांग्रेस पार्टी की लगातार खिसकती राजनैतिक जमीन पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार का एक शेर सुनाया. उन्होंने कहा, "तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है.. कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है." 


लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल में आई यह भयंकर महामारी आई, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बटां हुआ विश्व और इस संकट के माहौल में भी देश को जिस तरह से संभाला गया है इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है.


यह भी पढ़ें: Mahua Moitra Speech: तो क्‍या मुझे ये कहने के लिए मर्द बनना पड़ेगा? महुआ मोइत्रा का बीजेपी पर पलटवार